मासूम को बनाया हवस का शिकार *खून से लथपथ छात्रा को लेकर अस्पताल पहुंचा युवक*सहमी बालिका ने बताया

Date:

हैवान पड़ोसी: मासूम को बनाया हवस का शिकार *खून से लथपथ छात्रा को लेकर अस्पताल पहुंचा युवक*सहमी बालिका ने बताया तो सुन सभी रह गए हक्का-बक्काआगरा। यूपी के आगरा में तीसरी कक्षा की छात्रा को वहशी दरिंदे ने अपनी हवस का शिकार बनाया। बालिका की हालत देख घरवालों के पैरो तले जमीन खिसक गई। उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना ताजगंज क्षेत्र की है। खून से लथपथ तीसरी की छात्रा को पड़ोसी अस्पताल लेकर पहुंचा। महिला डॉक्टर को शंका हुई तो उसने बच्ची की काउंसलिंग की। सहमी बालिका ने जो बताया उसे सुनकर सभी सन्न रह गए। यहां पड़ोस में रहने वाले युवक ने तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली आठ वर्षीय बालिका से घिनौना काम किया। हालत बिगड़ने पर वह खुद बालिका को लेकर अस्पताल पहुंचा। बताया कि बालिका उसके घर में खेलते समय सीढ़ियों से गिर गई। उसने बच्ची को धमकी देकर डरा दिया था कि किसी को यह बात बताई तो उसका गला घोंट देगा। इसीलिए पहले तो बालिका कुछ नहीं बता रही थी। उसकी हालत देख महिला चिकित्सक को शंका हुई। उसने बालिका की कई घंटे काउंस लिंग की। इसके बाद बालिका ने सच बोल दिया। सच्चाई सुनकर घरवालों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बालिका का मेडिकल कराया गया है। आरोपी बालिग है। उसकी उम्र 19 साल है। उसे जेल भेजा जा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

नगला कारे में चक मार्ग से कब्जामुक्त नहीं होने पर समाजसेविका ने ली समाधि

नगला कारे में चक मार्ग से कब्जामुक्त नहीं होने...

आगरा ब्रेकिंग -तहसील परिसर में अधिवक्ता के साथ मारपीट

आगरा ब्रेकिंग -तहसील परिसर में अधिवक्ता के साथ मारपीट,ब्लॉक...

अपर्णा यादव ने यूपी महिला आयोग के उपाध्‍यक्ष की कुर्सी संभाली

अपर्णा यादव ने यूपी महिला आयोग के उपाध्‍यक्ष की...