आगरा ब्रेकिंग…..ताजमहल के 500 मीटर का दायरा होगा धोखाधढ़ी मुक्त दुकानों पर कार्य करने वालों को निर्धारित होगा आईकार्ड, वर्दीदुकानों पर रखे हर सामान पर होगा प्राइस टैग, समय समय पर पर्यटन पुलिस करेगी चैकिंगऑपरेशन टूरिस्ट डिलाईट के तहत मिलेगी हर पर्यटक को सुविधा लाइसेंस वैध गाइड करेंगे अवैध गाइडों से पर्यटकों की रक्षा 500 मीटर दायरे की सभी दुकानें सीसीटीवी से होंगी लैससीसीटीवी कैमरे का ताज स्मार्ट कंट्रोल रूम में होगा एक्सेस कोई भी गाइड पर्यटक को नही कराएगा शॉपिंग–एसीपी,जबरन शॉपिंग कराने, कमीशन लेने वाले गाइड जाएंगे जेलताजमहल के बाहर चार क्यूआरटी पर्यटन पुलिस की तैनातप्राइवेट बाईकों पर सादा वर्दी में तैनात रहेगी क्यूआरटी टीमपर्यटकों का पीछा करने वाले अवैध गाइडों पर होगी कार्रवाईफतेहाबाद, यमुना किनारा रोड, रमाड़ा, वाटर वर्क्स तक तैनात रहेगी क्यूआरटी पर्यटकों का पीछा करने वाले अवैध गाइडों पर होगी कार्रवाई ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट के तहत होगी कार्रवाई सुरक्षित महसूस से लेकर ताज दीदार का सुखद अनुभव कर सकें पर्यटक–एसीपी,



