जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के गठबंधन पर भड़के योगी, कहा- ‘अब्दुल्ला एंड फैमिली के साथ देश विरोधी मनसूबे जाहिर किए’

Date:

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के गठबंधन पर भड़के योगी, कहा- ‘अब्दुल्ला एंड फैमिली के साथ देश विरोधी मनसूबे जाहिर किए’योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके एक बार फिर देश विरोधी मनसूबे जाहिर किए हैं। उन्होंने इंडिया गठबंधन में उमर अब्दुल्ला की पार्टी को शामिल करने पर कांग्रेस पर निशाना साधा।जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद कांग्रेस ने यहां अपने गठबंधन का ऐलान भी तकर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी सभी को साथ लेकर चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस वजह से कांग्रेस सभी विपक्षी दलों को साथ लेकर चुनाव में उतरेगी। इसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने का ऐलान कर दिया। कांग्रेस के इस फैसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके कांग्रेस ने अपने देश विरोधी मनसूबे एक बार फिर सबके सामने रख दिए हैं।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के ‘मुकुट’ जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A का कलंक हटाने के बाद बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई थी और अब चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस चुनाव पर दुनिया की नजर है। इन सबके बीच, INDI गठबंधन का नेतृत्व कर रही कांग्रेस ने अब्दुल्ला एंड संस प्राइवेट लिमिटेड की नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन की घोषणा की है। कांग्रेस ने एक बार फिर अपने देश विरोधी इरादे दिखाए हैं। हाल ही में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपना घोषणापत्र जारी किया है, जिसमें कई ऐसे बिंदु हैं जो भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

नगला कारे में चक मार्ग से कब्जामुक्त नहीं होने पर समाजसेविका ने ली समाधि

नगला कारे में चक मार्ग से कब्जामुक्त नहीं होने...

आगरा ब्रेकिंग -तहसील परिसर में अधिवक्ता के साथ मारपीट

आगरा ब्रेकिंग -तहसील परिसर में अधिवक्ता के साथ मारपीट,ब्लॉक...

अपर्णा यादव ने यूपी महिला आयोग के उपाध्‍यक्ष की कुर्सी संभाली

अपर्णा यादव ने यूपी महिला आयोग के उपाध्‍यक्ष की...