इंस्टाग्राम पर रील बनाने का वीडियो हुआ वायरलवर्षा नाम की सिपाही सदर कोतवाली में है तैनात.मैनपुरी की सदर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही ने रील बनाई, जो वायरल हो रही है। हद तो तब हो गई कि एक वीडियो में उसने थाने की अन्य महिलाओं को भी सम्मलित कर लिया। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में तैनात महिला सिपाही की रील सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। महिला सिपाही ने ये रील थाना परिसर में कंम्प्यूटर पर काम करते समय बनाई। बताया गया है महिला सिपाही का नाम वर्षा है, जो सदर कोतवाली में तैनात है। महिला सिपाही के सोशल मीडिया पर एक दो नहीं, बल्कि कई वीडियो हैं। एक वीडियो में तो महिला सिपाही ने अन्य सिपाहियों के साथ बैठे-बैठे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। महिला सिपाही वीडियो बनाते समय ये तक भूल गई कि वो थाना परिसर में बैठी हैं।



