आगरा फार्चूयनर कांड के बाद बीजेपी नेत्री दिव्या सिंह चौहान फिर से सवालों के घेरे में आगरा सिटी हॉस्पिटल के लिये ली गई बिल्डिंग का पिछले 8 महीने से किराया ना देने का आरोप बिल्डिंग मालिक पुलिस अधिकारियो से लेकर बीजेपी नेताओं के चक्कर लगाने को मज़बूर 1.20 हज़ार महीने मासिक किराये पर बीजेपी नेत्री को हॉस्पिटल चलाने के लिये किया था करार पीड़ित महिला लक्ष्मी गुप्ता के मुताबिक दिव्या सिंह चौहान ने किराया माँगने पर बिल्डिंग सील कराने की दी धमकी पिछले एक महीने से पीड़ित महिला न्याय पाने के दर दर की ठोकर खाने को मज़बूर किराए ना मिलने से बैंक की किश्त ना चूका पाने की वजह से बैंक ने भी मकान मालिक को दिया है नोटिस बीजेपी के बड़े नेताओं का नाम लेकर आये दिन धमकाती है दिव्या चौहान पहले भी fortuner गाड़ी के पैसे लेने के बाद गाड़ी ना देने पर दर्ज हुआ था मुकदमा बीजेपी के ब्रज क्षेत्र की युवा मोर्चा की टीम में है पदाधिकारी दिव्या सिंह चौहान




