आगरा पुलिस ने महज 4 घंटे में चोरी का किया खुलासा चोर ने एक बार में ही एक ही क्षेत्र से 10 मोबाइल किए थे चोरी शातिर चोर महगे फोन रखने का रखता था शौक पुलिस ने शातिर चोर से 10 मोबाइल किये बरामद शातिर चोर रात मे लोगों के सो जाने पर चोरी की वारदातों को देता था अंजाम थाना लोहा मंडी पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार कर भेजा जेल मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग ₹2लाख बताई एसीपी लोहा मंडी मयंक तिवारी ने पुलिस टीम को 10000 रुपए देने की घोषणातत्काल न्यूज़ आगरा से धर्मेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट



