अपर्णा यादव ने यूपी महिला आयोग के उपाध्यक्ष की कुर्सी संभालीअमित शाह से बातचीत और योगी से मुलाकात के बाद हुईं राजीकद के मुताबिक पद न मिलने की वजह से नाराज थीं अपर्णा यादवलखनऊ: सपा के संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने आखिरकार यूपी महिला आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया। करीब तीन सालों से बीजेपी के लिए काम कर रही अपर्णा यादव को पार्टी ने हाल ही में राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया था। कद के हिसाब से पद ना मिलने के चलते अपर्णा इस जिम्मेदारी से खुश नहीं बताई जा रही थीं। बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात करने और सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर अपर्णा यादव ने कहा वह नाराज नहीं थी बल्कि उन्होंने अपनी बात रखी थी।जिम्मेदारी संभालने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परशुराम हैं। पहले मैं एकलव्य थी, मेरे पास कोई जिम्मेदारी नहीं थी। आज अर्जुन की तरह मुझे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जिम्मेदारी सौंपी है। महिला अपराध के मामलों को लेकर कहा कि जांच करके सब सही किया जाएगा। मैंने पहले भी बहुत काम किया है। अब पीएम मोदी और सीएम योगी ने मौका दिया तब और काम करूंगी।अपर्णा यादव ने कहा कि मैं नई जिम्मेदारी से खुश हूं। आज राधा अष्टमी है इसलिए आज पद संभाला है। मुझे पूरे परिवार का आशीर्वाद मिला है। यहां तक कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी मुझे बधाई दी है। अपर्णा यादव के पदभार ग्रहण करने के समय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक भी मौजूद रही। नम्रता पाठक ने कहा कि अपर्णा को बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं। पूरे प्रदेश में महिलाओं के लिए काम कर सकती हैं। एमएलसी-विधायक का सीमित दायरा होता हैं। अपर्णा यादव अपने आप में बड़ा नाम हैं। उनकी पहचान परिवार पार्टी से नहीं हैं। न ही भाजपा से, न ही सपा से और न किसी के बहु से बल्कि अपर्णा यादव अपने बल पर काफी हैं। नम्रता पाठक साल 2007 से 2012 तक महिला आयोग की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं।गौरतलब है कि गत 3 सितबंर को बीजेपी ने बबिता चौहान को यूपी महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया था। जबकि अपर्णा यादव को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी। अपर्णा के साथ ही रुचि चौधरी को भी आयोग में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीजेपी ने अपर्णा के आने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव पर समय-समय खूब हमला बोला है। मुलायम की बहू होने के नाते चुनाव दर चुनाव अपर्णा टिकट की रेस में रही, लेकिन पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक हुए किसी भी चुनाव में टिकट नहीं दिया था।
अपर्णा यादव ने यूपी महिला आयोग के उपाध्यक्ष की कुर्सी संभाली
Date:



